छोटे-मोटे रोल्स करके तंग आई एक्ट्रेस, फिर TV पर बनाई पहचान, बोली- काफी सारे...

19 June 2025

Credit: Mandira Bedi

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में मंदिरा बेदी सालों से राज कर रही हैं. कई तरह के रोल्स इन्होंने अपने करियर में किए हैं. वो बात अलग है कि ये स्क्रीन से गायब हैं. 

मंदिरा का बयान

पर सोशल मीडिया पर उतना ही ये एक्टिव भी नजर आती हैं. अक्सर ही अपने फैन्स को वर्कआउट वीडियोज से इम्प्रेस करती नजर आती हैं. 

मंदिरा को सबसे ज्यादा 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में पसंद किया गया था, लेकिन इसी फिल्म के बाद बड़े पर्दे पर इनका करियर ग्राफ गिरता नजर आया.

मंदिरा ने कहा- DDLJ के बाद मुझे सिर्फ छोटे-मोटे रोल्स ही मिल रहे थे. या तो सेकेंड लीड मिल रहा था या फिर कोई छोटा सा रोल ऐसा ऑफर हो रहा था, जिसकी वेटेज फिल्म में कम नजर आती थी.

मुझे फिल्मों में ही बने रहने का कोई शौक नहीं था. जब मैंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था तो मेरे मन में आता था कि मैं इस मनोरंजन के बिजनेस में आखिर कर क्या रही हूं. 

फिर मैंने टीवी ट्राय किया. टेलीविजन पर शानदार रोल्स मुझे ऑफर हो रहे थे. मुझे लगा कि फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स करने से तो अच्छा ही है कि मैं टीवी पर बड़े रोल करूं. 

टीवी पर मैंने उसके बाद काफी सारे अच्छे रोल्स किए. दर्जन भर शानदार रोल्स मुझे ऑफर भी हुए. उस इंडस्ट्री में मैंने सच्चे दोस्त भी बनाए.