MANDIRA 8ITG 1734775223462

पति को भूल आगे बढ़ी एक्ट्रेस, नहीं मनाती पुण्यतिथि, बोली- इसमें याद करने जैसा क्या है?

AT SVG latest 1

12 MAY 2025

Credit: Instagram

image

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनके निधन को 4 साल हो गए हैं. 

मंदिरा का दर्द

image

मंदिरा ने बताया कि पति के निधन के बाद पहले साल में आने वाले खास मौके और त्यौहार उनके लिए बेहद कठिन रहे. जिसके बाद उन्होंने पति की पुण्यतिथि को मनाना शुरू कर दिया.

MANDIRA 15ITG 1734775233988

मंदिरा मानती हैं कि इसमें याद करने जैसा कुछ नहीं है. ऐसा वो क्यों बोलीं और आखिर क्यों वो पति के निधन के दिन को याद नहीं करना चाहतीं इसका जिक्र उन्होंने खुद किया. 

MANDIRA 14ITG 1734775232482

मंदिरा ने द फुल सर्किल से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने पति राज के निधन के बाद एक साल तक सभी विधि-विधान किए, लेकिन एक साल बाद उन्होंने तय किया कि वो अब उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाएंगी. 

उन्होंने कहा- मैंने एक महीने की पूजा, एक साल की पूजा और बाकी सभी रस्में निभाईं. लेकिन एक साल की पूजा के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अब इस दिन को नहीं मनाऊंगी. 

MANDIRA 3ITG-1734775250282

MANDIRA 3ITG-1734775250282

mandira bedi 3ITG 1734784606687

हमें इस दिन को क्यों याद करना चाहिए, इसमें याद करने जैसा क्या है? ये तो हमारे जीवन का एक दुखद दिन है.

मंदिरा ने आगे कहा- अब मैं ये बात बिना पूरी तरह टूटे कह सकती हूं. बिना उस दर्द को महसूस किए, लेकिन वो पहला साल, हर चीज का पहली बार होना...

mandira bedi 5ITG 1734784609942

पहली सालगिरह, पहला जन्मदिन, पहली दिवाली, राज को दिवाली बहुत पसंद थी. पहला न्यू ईयर- ये सब बेहद मुश्किल थे. 

mandira 7

जब हर चीज पहली बार होती है, तब आप बस अपने कमरे में बैठ जाते हो, दरवाजा बंद कर लेते हो, किसी से बात नहीं करना चाहते, और बस रोते हो… तब तक रोते हो जब तक आंसू ही नहीं बचते.