4 JUNE 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी मैच की कमेंटरी और अपने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शांति के लिए जानी जाती हैं.
मंदिरा ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत की और बताया कि वो पहले कितनी गुस्से वाली हुआ करती थीं. वो थेरेपी तक ले चुकी हैं.
मंदिरा बोलीं- मुझे बहुत एंगर इशूज हैं. मैं पहले बहुत गुस्सेवाली इंसान हुआ करती थी. छोटी-छोटी चीजों पर भड़क उठती थी.
मुझे गुस्सा यूं आ जाता था. कहने की बात है कि इसे बहुत गुस्सा आता है, या ये बहुत जल्दी गुस्सा हो जाती है. लेकिन ये अच्छी बात नहीं है.
आपके आसपास लोगों के लिए अच्छा नहीं है. क्योंकि आपके अंदर कुछ तो ठीक नहीं है. जिसपर काम करना जरूरी है.
मंदिरा ने इसी के साथ थेरेपी लेने पर भी बात की और बताया कि कैसे वो अपनी ही मां से इस बारे में बात नहीं कर पाईं.
मंदिरा बोलीं- मुझे याद है जब मैं पहली बार थेरेपी लेने गई थी तो और मैंने जब अपनी मम्मी को कहा तो उन्होंने कहा कि क्यों?
मुझसे बात कर सकती हो. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी, मैं किसी बाहर वाले के नजरिए से बात करना चाहती थी.