अब ऐसी दिखतीं हैं 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी
'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी वापस आ गई हैं.
मंदाकिनी जल्द ही शोबिज में वापसी कर रही हैं. उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में देखा जाएगा.
मंदाकिनी 'मां ओ मां' गाने के म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी.
इस गाने में उनके साथ उनके बेटे रब्बिल ठाकुर भी नजर आएंगे.
26 साल के बाद मंदाकिनी इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं.
मंदाकिनी के गाने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
शादी के बाद मंदाकिनी ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. उनके दो बच्चे हैं.
'राम तेरी गंगा मैली' के अलावा उन्होंने तेजाब और जीते हैं शान से में उन्होंने काम किया था.