एक्ट्रेस मंदाकिनी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं. वहां उन्होंने सालों बाद खुद को लेकर उड़ी अफवाह पर चुप्पी तोड़ी.
मंदाकिनी ने बताया सच
अटकलें थीं कि मंदाकिनी के पिता ने उन्हें गोली मारी थी. इसके बारे में जब कपिल ने पूछा तो जानें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.
एक्ट्रेस ने कहा- अफवाहें थीं कि मेरे पिता ने मुझे गोली मारी. जब मैं सेट पर पहुंची तो हर कोई मुझसे यही सवाल करता था क्या मैं ठीक हूं.
पहले मैं समझ नहीं पाई क्यों लोग मुझे लेकर इतने चिंतित हैं. फिर बाद में मुझे इस अफवाह के बारे में पता चला.
मंदाकिनी अपने दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार रहीं. फिल्म राम तेरी गंगा मैली से उन्हें फेम मिला.
मूवी में मंदाकिनी ने बोल्ड सीन्स दिए थे. वो कभी झरने के नीचे नहाते हुए दिखींय तो कभी बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने का सीन दिया.
उस दौर में मंदाकिनी के बोल्ड सीन्स ने सनसनी मचा दी थी. ये उनकी पहली फिल्म थी. मूवी रिलीज के बाद वो स्टार बन गई थीं.
मंदाकिनी ने पिछले साल कमबैक किया है. वे म्यूजिक सिंगल मां ओ मां में दिखीं. फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.
मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था. दोनों की प्रेम कहानी के आज भी चर्चे होते हैं.
दाऊद संग रिश्तों ने मंदाकिनी के करियर पर बुरा असर डाला. इसी कारण 1996 में उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था.