'मोटी हो जाओगी कोई फिल्म नहीं देगा', शादी-लुक्स पर एक्ट्रेस को मिले ताने, बोलीं- अभी भी...

7 Aug 2025

Photo: Instagram/@manasi_parekh

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस मानसी पारेख को आप जरूर जानते होंगे. टीवी शो 'सुमित संभाल लेगा' में नजर आईं मानसी अब बड़ी स्टार बन चुकी हैं. 

मानसी पारेख ने सुने ताने

Photo: Instagram/@manasi_parekh

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें एक वक्त पर कहा जाता था कि वो एक्ट्रेस बनने लायक सुंदर नहीं हैं. Sheroes संग बातचीत में मानसी ने बताया कि उन्हें शादी करने को लेकर भी ताना मिला था. 

Photo: Instagram/@manasi_parekh

मानसी पारेख ने बताया, 'मुझे कहा गया है कि तुम सुंदर नहीं हो, कौन तुम्हें लीड रोल में लेगा. जब मैं शादी कर रही थी तो एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा था कि तुम शादी क्यों कर रही हो? शादी के बाद तुम मोटी हो जाओगी.'

Photo: Instagram/@manasi_parekh

'और देखो, आज मैं यहां हूं, काम कर रही हूं. मुझे इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं. मैं एक मां हूं, फिर भी काम कर रही हूं. मैं सोचा था कि मैं नहीं जानती कि ये लोग सही हैं या गलत, मैं अपनी जिंदगी जियूंगी.'

Photo: Instagram/@manasi_parekh

मानसी ने आगे कहा, 'मेरा पूरा करियर मेरी शादी के बाद हुआ है. और मेरा पूरा फिल्मी करियर मेरे मां बनने के बाद हुआ. तो कभी भी न नहीं कहना चाहिए, सबकुछ मुमकिन है.'

Photo: Instagram/@manasi_parekh

मानसी पारेख को साल 2024 में अपनी फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. उन्हें 'कितनी मस्त है लाइफ', 'कसौटी जिंदगी की' समेत कई टीवी शोज में देखा जा चुका है.  

Photo: Instagram/@manasi_parekh