20 April, 2022

निमरत की इस ड्रेस पर क्यों मचा बवाल?

अभिनेत्री निमरत कौर फिल्म दसवीं में अपने दमदार अभिनय को लेकर खूब तारीफें बटोर रही हैं.

Pic credit: nimratofficial
Pic credit: nimratofficial

हाल ही में निमरत इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा शो में भी पहुंची थीं.

इस दौरान वह ब्लैक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आईं.

Pic credit: nimratofficial

इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Pic credit: nimratofficial

हालांकि, देवांग नाम के एक सोशल मीडिया यूजर को निमरत की ये तस्वीर पसंद नहीं आई.

Pic credit: nimratofficial

उसने एक्ट्रेस की तस्वीर साझा करते हुए पूछा महिलाओं, मैं सच में जानना चाहता हूं कि ऐसे आउटफिट्स पहनने का का उद्देश्य क्या है.

Pic credit: nimratofficial

उसने आगे लिखा-अगर मकसद पुरुषों को आकर्षित करना है तो क्यों? अगर आकर्षित करना नहीं है तो क्यों?

Pic credit: nimratofficial

देवांग ने जैसे ही ये ट्वीट किया तो ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.

Pic credit: nimratofficial

एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं क्यों मर्दों को लगता है कि उन्हें हक है महिलाओं के आउटफिट पहनने की वजह जानने का.

Pic credit: nimratofficial

एक अन्य यूजर ने पूछा-कौन क्या पहनता है और क्यों, इसकी वजह बताने की क्या जरूरत है.

Pic credit: nimratofficial

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम्हारी समस्या क्या है? कभी मर्दों के आउटफिट्स पर कमेंट क्यों नहीं करते.

Pic credit: nimratofficial
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More