29 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: ट्विटर

गर्लफ्रेंड को शख्स ने सरेआम जड़ा थप्पड़, एक्टर ने लगाई क्लास, मंगवाई माफी

नागा ने मंगवाई माफी

तुलुगू एक्टर नागा शौर्या का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जहां वो एक शख्स की क्लास लगाते दिख रहे हैं.

वीडियो में शौर्या ने शख्स का हाथ पकड़ा हुआ है, और उससे एक लड़की से सॉरी बोलने के लिए कह रहे हैं. 

क्योंकि उस लड़के को शौर्य ने बीच सड़क एक लड़की को थप्पड़ मारते हुए देख लिया था. तो उन्होंने रुक कर उसकी क्लास लगा डाली.

लेकिन एक्टर की बात सुनकर शख्स कहता है ये मेरी गर्लफ्रेंड है, मैं सॉरी क्यों कहूं. 

इसके बाद भी नागा उसे जाने नहीं देते हैं, और बोलते हैं- लवर है तो क्या बदतमीजी करोगे.

Heading 3

'उसे बीच सड़क थप्पड़ क्यों मारा? वो तुम्हारी लवर होगी लेकिन उसका मतलब ये नहीं कि तुम उससे ऐसे बदतमीजी करोगे. सॉरी बोलो उसे.'

अगल-बगल खड़े लोग भी शौर्य की बात सुनकर उस शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांगने को कहते हैं. 

साउथ एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं यूजर्स नागा के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

यूजर्स ने कहा- रिस्पेक्ट ब्रो, हैट्स ऑफ टू नागा शौर्या. सच में एक्टर ने किया भी काबिल-ए-तारीफ काम है.