कहां हैं ममता कुलकर्णी? अब दिखती हैं ऐसी
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेस में शुमार थीं, जिनकी खूबसूरती के फैन्स दीवाने थे.
ममता कुलकर्णी उस समय की फिट एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं.
अपनी कातिलाना अदाओं से ममता कुलकर्णी फिल्म में चार चांद लगा देती थीं.
यही वजह है कि ममता के बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद फैन्स उन्हें भूले नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर ममता काफी एक्टिव रहने लगी हैं. हालांकि, पहले से उनमें काफी बदलाव आ गया है.
उन्होंने थोड़ा वजन बढ़ा लिया है. इस समय में ममता कुलकर्णी केन्या में हैं.
स्किन पर ग्लो, लंबे बाल और ग्लैमरस लाइफस्टाइल आज भी ममता कुलकर्णी बखूबी कैरी करती नजर आती हैं.
हालांकि, ममता कुलकर्णी की पर्सनल लाइफ काफी विवादित रही है.
ममता कुलकर्णी के विक्की गोस्वामी के साथ शादी के चर्चे रहे, लेकिन उन्होंने कभी इसपर खुलकर बात नहीं की.
इंडस्ट्री से इस समय ममता कुलकर्णी दूर हैं, लेकिन गूगल पर लोग आज भी इन्हें सर्च करते नजर आते हैं.