28 APR 2025
Credit: Yogen Shah
90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं. वो हाल ही में एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं.
भगवा कपड़ों में सजीं, माथे पर चंदन का टीका और गले में रुद्राक्ष की माला पहने ममता के इस साध्वी रूप ने सभी का ध्यान खींचा.
हाथ में पूजा सामग्री और साधना भाव से भरी मुस्कान लिए ममता ने पैप्स को पोज दिया और जय महाकाल बोल उन्हें आशीर्वाद सा देती दिखीं.
एक समय ग्लैमर वर्ल्ड की चमक-दमक में छाई रहने वाली ममता अब पूरी तरह अध्यात्म के रंग में रंगी नजर आ रही हैं.
लंबे समय से फिल्मों से दूर रहकर वो साधना और भक्ति के मार्ग पर चल रही हैं, और हालिया तस्वीरें इसी गहरी आस्था और बदलाव को दर्शाती दिखीं.
ममता ने इसी साल फरवरी में प्रयागराज में हुए महाकुंभ में पिंडदान किया था. वो किन्नर अखाड़ा की महामंड्लेश्वर बनाई गई थी.
यहां उन्हें श्री यामाई ममता नंदगिरी महामंडलेश्वर का नया नाम और पहचान मिली थी. इसके लिए ममता सालों से तपस्या कर रही थीं.