मुंबई पहुंचते ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा पर पहुंच गई हैं.
अमिताभ के बंगले पर पहुंचते ही अभिषेक बच्चन ने हाथ जोड़कर ममता बनर्जी का स्वागत किया. उनके साथ ऐश्वर्या और आराध्या भी नजर आईं.
रक्षा बंधन के खास मौके पर पूरा बच्चन परिवार ट्रेडिशनल गेटअप में दिखाई दिया. ममता बनर्जी को देखते ही ऐश्वर्या के चेहरे की हंसी बता रही हैं कि वो उनके आने से बेहद खुश हैं.
जया बच्चन भी परिवार संग दिखाई दीं, उनकी पोती आराध्या ने हाथ जोड़कर ममता बनर्जी से मुलाकात की.
वीडियो में अमिताभ बच्चन, ममता बनर्जी और पूरे परिवार के साथ फोटो क्लिक कराते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी और बच्चन परिवार की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बंगाल की सीएम दो दिन के लिए मुंबई खास वजह से आई हैं.
अमिताभ को राखी बांधने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं उन्हें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में इनवाइट करूंगी. आज मैंने उन्हें राखी बांधी और बहुत अच्छा लगा. मेरी तरफ से सभी भाई-बहनों को रक्षा बंधन की बधाई.
31 अगस्त को I.N.D.I. A गठबंधन की तीसरी बैठक है, जो 1 सितंबर तक चलेगी. ममता बनर्जी इसे अटेंड करने आई हैं.