17 May 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस से पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर बनीं मालविका सितलानी पिछले एक साल से कई मुश्किलों से गुजर रही हैं. उन्होंने ना केवल सिंगल मदर की भूमिका निभाई, बल्कि अखिल आर्यन से तलाक का भी सामना किया.
वो प्रेग्नेंसी से लेकर पोस्टपार्टम जर्नी तक के दौरान का सफर फैन्स के साथ शेयर करती आई हैं. वहीं अब उन्होंने अपने तलाक पर बात की.
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ एक इंटरव्यू में मालविका ने बताया, फैन्स के साथ रिलेशन बनाये रखने के लिये उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक कर दिया था.
पर यही चीज उन पर भारी पड़ी. कई लोगों ने उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ सेकेंड की लाइफ देखकर लोगों ने उन्हें भला बुरा कहा.
अखिल से सेपरेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा- हमारे दिलों में एक-दूसरे के लिये काफी प्यार और सम्मान है. पर कुछ चीजें होती हैं, जिनकी वजह से अलग होना पड़ता है.
'यही मेरे साथ हुआ और कई लोगों के साथ होता है. इसलिये अपने पसंदीदा सितारों को लेकर किसी तरह की राय ना बनाएं. मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा ना हो.'
'मेरे घर के बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है. इस पर बात ना की जाए, तो बेहतर है, क्योंकि अब मेरी एक बेटी भी है.' उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहेंगी कि इन बातों का उनकी बेटी पर असर हो.
लंबी डेटिंग के बाद मालविका सितलानी और अखिल आर्यन ने 2020 में शादी की थी. शादी के तीन साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गये. 2023 में ही एक्ट्रेस एक बेटी की मां बनीं.
मालविका ने मेरी प्यारी बिंदू जैसी मूवी में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड में पहचान ना बना सकीं. इसके बाद उन्होंने Vlogging शुरू की और इन्फ्लुएंसर बन गईं.