पति संग बेबीमून पर एक्ट्रेस, रिवीलिंग ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, PHOTOS

3 June 2025

Credit: Instagram

'कभी खुशी कभी गम' की छोटी 'पू' यानी एक्ट्रेस मालविका राज के घर किलकारी गूंजेगी वाली है. एक्ट्रेस शादी के दो साल बाद प्रेग्नेंट हैं.

बेबीमून पर मालविका राज

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद वो पति संग बेबीमून पर निकल पड़ी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबीमून की झलक भी दिखाई है.

तस्वीर में वो पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके हाथों में एक बुक है, जिसका टाइटल है माय फर्स्ट प्रेगनेंसी.

मालविका के साथ उनके हसबैंड प्रणव बग्गा भी हैं. मालविका बुक पढ़ रही हैं और प्रणव उन्हें कंपनी देते दिख रहे हैं.

एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का नूर है. वहीं उनके हसबैंड बुक पर फोकस करते दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीरों के अलावा मालविका ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है. बेबीमून पर एक्ट्रेस खुश और चहकती दिख रही हैं. 

मालविका और प्रणव ने नवंबर 2023 में गोवा में वेडिंग की थी. वहीं अब कपल अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.