फेमस एक्ट्रेस ने ट्रोल को सिखाया तगड़ा सबक, कहा- उस दिन एक्टिंग सीख लूंगी जब...

30 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

मालविका मोहनन साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्रोल ने मालविका को टारगेट किया. मगर उसे ऐसा जवाब मिला कि वो ये गलती दोबारा नहीं करेगा! 

मालविका ने ट्रोल को दिया जवाब 

मालविका मोहनन साउथ की पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने रजनीकांत और धनुष जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है. क्रिटिक्स ने उनके काम को खूब सराहा है. 

मालविका ने 'पेट्टा' में रजनीकांत और 'मास्टर' में थलपति विजय के साथ काम किया है. धनुष के साथ मालविका ने फिल्म 'मारन' में लीड रोल किया था. 

सिनेमा लवर्स के चहेते इंटरनेशनल डायरेक्टर्स में से एक माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से मालविका ने हिंदी डेब्यू किया था. 

माजिद मजीदी की 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत जैसी दमदार एक्ट्रेसेज ने भी ऑडिशन दिए थे. लेकिन माजिद ने फिल्म में मालविका को कास्ट किया था.

हाल ही में मालविका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैन्स से इंटरैक्ट कर रही थीं. तभी एक ट्रोल ने उन्हें टारगेट करने की कोशिश की. ट्रोल ने तमिल में उन्हें पूछा, 'आप एक्टिंग क्लास कब लोगी?'

मालविका ने ट्रोल को ऐसा जवाब दिया कि वो अब शायद ही कभी उन्हें ऐसे टारगेट करेगा. मालविका ने लिखा, 'उस दिन चली जाउंगी जब तुम किसी तरह रेलिवेंट हो जाओगे और तब ये सवाल पूछोगे.'

एक यूजर ने मालविका से पूछा, 'आपने नाभि छिदवाई है?' इसका भी उन्होंने तगड़ा जवाब दिया. मालविका ने लिखा कि वो 'किंक मिटाने वाला सवाल जवाब' नहीं, बल्कि इंटेलेक्चुअल और फन इंटरेक्शन करना चाहती हैं. 

मालविका अब तमिल स्टार चियान विक्रम के साथ 'थंगलान' में नजर आएंगी. वो प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' में भी लीड रोल कर रही हैं. हिंदी में मालविका सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'युध्रा' में दिखेंगी.