फिल्मों में डेब्यू को तैयार इंडियन क्रिकेटर की बहन

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: maltichahar instagram 02 November 2021

बेहद गॉर्जियस और स्टनिंग मालती चाहर फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. 

मालती भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. बीते कुछ वक्त से वह सुर्खियों में हैं. 

मालती चाहर जल्द ही आपको सिल्वर स्क्रीन पर जलवे बिखेरती हुई दिखेंगी. 

हालांकि, मालती बॉलीवुड नहीं तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं. 

मालती नए प्रोडक्शन वेंचर Walking Talking Strawberry Ice Cream में काम करेंगी.

ये गुडन्यूज मालती ने ट्विटर पर शेयर की है. ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मालती को बधाइयां मिल रही हैं. 

मालती के तमिल इंडस्ट्री का हिस्सा बनने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मालती को स्क्रीन पर देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. 

मालती पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. मालती इससे पहले ऐड्स में नजर आ चुकी हैं. मालती ने वेब सीरीज letsmarry.com में भी काम किया है. 

मालती चाहर उस वक्त लाइमलाइट में आई थीं जब उन्होंने अपने भाई दीपक चहर संग क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के  पॉपुलर गाने रन द वर्ल्ड में परफॉर्म किया था. 

मालती के इंस्टा पर काफी फॉलोअर्स हैं. मालती मिस इंडिया अर्थ 2009, फेमिना मिस इंडिया 2014 की सेकंड रनर अप रही हैं. 

मालती अपने भाई दीपक चाहर संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. मालती सोशल मीडिया पर भाई संग तस्वीरें साझा करती हैं. 

मालती भाई दीपक चाहर और टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए कई बार पवेलियन में देखी गई हैं. 

मालती सोशल मीडिया पर अपने भाई दीपक चाहर को चीयर अप करते हुए भी नजर आती हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...