मल्लिका ने 24 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 46 साल की उम्र में भी मल्लिका बेहद फिट दिखती हैं.
Mallika Sherawat Bikini images
हाल ही में एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज अपलोड की हैं, जहां वो किलर अंदाज में दिख रही हैं.
मल्लिका ने टूपीस पहना हुआ है. समंदर किनारे रेत पर धूप का मजा लेती किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.
फोटो पोस्ट कर मल्लिका ने लिखा- बर्थडे गर्ल फिट और फैब्यूलस.
मल्लिका के इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्हें गॉडेस तक कह रहे हैं.
मल्लिका फिट रहने के लिए पूरी मेहनत करती हैं. वो डेली योगा करती हैं और परफेक्ट डायट लेती हैं.
वहीं कुछ लोग मल्लिका को भारत की पहली फिटनेस इन्फ्लुएंसर तक कह रहे हैं.