'खतरों के खिलाड़ी' में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी मल्लिका, TV स्टार्स-यूट्यूबर्स को देंगी टक्कर?

10 MARCH

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद फैंस को बेसब्री से खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के टीवी पर लौटने का इंतजार है.

टीवी शो में दिखेंगी मल्लिका?

शो की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं. इस फेहरिस्त में अब ग्लैमरस मल्लिका शेरावत का नाम सुनने को मिला है.

अटकलें हैं मल्लिका स्टंट शो में पार्टिसिपेट कर सकती हैं. हालांकि अभी उन्हें लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है.

इससे पहले भी एक्ट्रेस को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन अपने दूसरे कमिटमेंट्स के चलते वो शो नहीं कर पाई थीं.

काफी ज्यादा चांस हैं मल्लिका को खतरों के खिलाड़ी में देखा जाए. ये उनके करियर की ग्रोथ के लिए अच्छा मूव होगा.

एक्ट्रेस ने फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से बॉलीवुड में कमबैक किया है. 2004 में आई फिल्म मर्डर से वो रातोरात स्टार बनी थीं.

मल्लिका के अलावा, एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ओरी, दिग्विजय राठी, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, मोहसिन खान के स्टंट शो में दिखने की चर्चा है.

मई 2025 में शो की शूटिंग को शेड्यूल किया गया है. टीवी पर इसे जून या जुलाई में टेलीकास्ट किया जाएगा. देखना होगा ये सीजन कितना शाइन करता है.