Photos: Mallika Sherawat Instagram
3  Aug 2022

हीरो आधी रात बुलाए तो जाना होगा... 

फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर सुर्खियों में रहने वाली मल्लिका शेरावत ने शॉकिंग खुलासा किया है. 

मल्लिका शेरावत ने नए इंटरव्यू में एक बार फिर इंडस्ट्री के काले सच से लोगों को रूबरू किया है. 

 मल्लिका ने कहा- ए लिस्टर्स हीरोज ने साथ काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि मैं कंप्रोमाइज नहीं कर रही थी. 

"उन्हें वहीं एक्ट्रेसेस पसंद हैं, जिन्हें वो कंट्रोल कर सकते हैं, जो कंप्रोमाइज करती हैं. मैं ऐसी नहीं हूं.

"अगर कोई हीरो रात के 3 बजे कॉल करके कहे- मेरे घर आओ, तो आपको जाना पड़ेगा. "

 "अगर आप नहीं जातीं, तो समझ लीजिए कि आप फिल्म से बाहर हैं." 

मल्लिका ने साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था 

महेश भट्ट की फिल्म मर्डर में मल्लिका ने बोल्ड सीन्स देकर लाइमलाइट बटोरी थी. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More