14 June 2022 फोटो: इंस्टाग्राम

 क्यों मल्लिका शेरावत को बदचलन समझने लगे लोग?

मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

फोटो: इंस्टाग्राम

मल्लिका का आरोप है कि इंडस्ट्री में उन्हें हमेशा से ही टारगेट किया गया है.

फोटो: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस का आरोप है कि फिल्मों की वजह से लोगों ने उन्हें कैरेक्टलेस तक कहा है.

फोटो: इंस्टाग्राम

मल्लिका का कहना है कि दीपिका की गहराइयां को लोगों ने ग्लैमरस और मर्डर को फूहड़ बताया.

फोटो: इंस्टाग्राम

 नीचा दिखाने वाले लोग मल्लिका शेरावत को तकलीफ देते हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम

मल्लिका का कहना है कि ओटीटी आने के बाद उन्हें गंदा कहने वाले एक्सपोज हो गये.

फोटो: इंस्टाग्राम

RK/RKAY में 50वीं दशक की एक्ट्रेस का रोल अदा कर रही हैं मल्लिका.

फोटो: इंस्टाग्राम

रजत कपूर की  RK/RKAY  में गुलाबो के किरदार में दिखाई देने वाली हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More