हीरोइन बनने के लिए छिपाई शादी, तोड़ा पिता का सपना, अब कहां हैं बॉलीवुड की 'मल्लिका'?

24 OCT 2023

Credit: Instagram

मल्लिका शेरावत, बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका नाम सुनकर ही लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. 

अब कहां हैं मल्लिका?

मल्लिका बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. आज 24 अक्टूबर के दिन एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मल्लिका के बर्थडे पर जानते हैं कुछ खास बातें...

कम ही लोग जानते हैं कि बोल्ड एंड बिंदास मल्लिका शेरावत हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं. उनका असली नाम रीमा लांबा है. 

लेकिन फिल्मों में पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. पर उन्हें अपने नाम से पिता का सरनेम लांबा हटाना पड़ा. 

दरअसल, मल्लिका के पिता कभी भी उन्हें एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे. एक्ट्रेस के पिता का सपना था कि वो एक IAS ऑफिसर बनें. 

लेकिन मल्लिका ने पिता के खिलाफ जाकर एक्टिंग की राह चुनी. ऐसे में उन्हें मल्लिका नाम के साथ पिता का सरनेम हटाकर मां का सरनेम शेरावत लगाना पड़ा. 

मल्लिका इंडस्ट्री में आईं तो एक हीरोइन बनने थीं, लेकिन फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन्स देने की वजह से उनकी पहचान 'सेक्स सिंबल' के तौर पर होने लगी. 

एक पुराने इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा था कि पहले एक्ट्रेसेस को बोल्ड सीन्स देने पर टारगेट किया जाता था, लेकिन अब न्यूड सीन्स को भी एक्सेप्ट कर लिया जाता है. 

मल्लिका की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से किया था. इस फिल्म में उन्होंने 17 किसिंग सीन्स दिए थे. इसके बाद 2004 में उन्होंने इमरान हाशमी संग मर्डर फिल्म की, जिसमें कई इंटीमेट सीन्स थे.

एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्में कीं. हालांकि, अब वो लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. आखिरी बार वो 2019 में एक वेब सीरीज में दिखी थीं. 

ये बात भी कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही मल्लिका ने दिल्ली बेस्ड पायलट से शादी रचा ली थी. हालांकि, 1 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. 

लेकिन उन्होंने शादी और तलाक की बात को छिपाकर रखा, ताकि उनके करियर पर असर ना पड़े.