कभी-कभी रियल लाइफ में रील लाइफ घटना हो जाती है. मलयालम टीवी एक्ट्रेस आर्य पार्वती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी मां को लेकर सुर्खियों में हैं.
आर्य पार्वती 23 साल की हैं और उनकी मां ने 47 की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया है. इस खबर ने हर किसी हैरान दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस को जमाने की बातों से फर्क नहीं पड़ता है.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की. मां की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, जब मां की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तो मैं शॉक्ड थी.
मैं 23 की उम्र में बहन बनने वाली थी और ये हमारे लिए बड़ा मैजिक था. अम्मा और अप्पा मंदिर गए थे. अम्मा अचानक वहां बेहोश हो गई. हॉस्पिटल पहुंचे, तो पता चला कि 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं.
कुछ कारणों से उनका बेबी बंप नजर नहीं आया था. एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके जन्म के बाद डॉक्टर्स ने कह दिया था कि उनकी मां दोबारा प्रेग्नेंट नहीं हो पाएंगी.
वहीं कुछ समय से अम्मा के पीरियड मिस हो रहे थे, पर उन्होंने सोचा कि ये बढ़ती उम्र की वजह से हो रहा है. उनके दिमाग में प्रेग्नेंसी का ख्याल तक नहीं आया.
एक्ट्रेस बताती हैं कि मेरे पेरेंट्स इस बात से डरे हुए थे कि कहीं मैं उनसे नाराज ना हो जाऊं. पर जब मैं पहुंची, तो अम्मा की गोद में सिर रखा. मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे.
मैं बचपन से भाई या बहन का साथ चाहती थी. इसलिए अब जब मुझे वो मिल गया, जो मैं चाहती थी, तो भला मुझे शर्म क्यों आएगी?
आर्य पार्वती की कहानी कुछ-कुछ आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो जैसी है. आपको भी लगता है क्या?