33 साल बड़े हीरो संग रोमांस कर फंसी एक्ट्रेस, हुई ट्रोल, बोली- जज करना बंद करो

6 April 2025

Credit: Malavika Mohanan

Hridayapoorvam में एक्ट्रेस मालविका मोहनन पहली बार मोहनलाल संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं. 

मालविका ने दिया जवाब

मोहनलाल 64 साल के हैं. वहीं, मालविका 31 की हैं. दोनों ही एक्टर्स के बीच करीब 33 साल का गैप है. ऐसे में मालविका ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

ट्रोल्स का कहना है कि 33 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करना एक्ट्रेस के लिए अजीब कैसे नहीं हो सकता है. इसपर मालविका ने जवाब दिया है. 

एक यूजर ने कॉमेंट किया कि 65 साल का आदमी 30 साल का लड़का बनकर लव इंट्रस्ट फिल्म में दिखाने वाला है. ये एक्टर्स यंग रोल प्ले करने को लेकर इतना डेस्पिरेट कैसे हो रहे हैं?

मालविका ने जवाब दिया- किसने कहा कि ये एक लव इंट्रस्ट है? लोगों को जज करना बंद कर दो और फिल्म को लेकर जो सोच रहे हो वो भी.

बता दें कि मालविका ने पहली बार मोहनलाल के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इस बात को लेकर वो खुश और एक्साइटेड हैं.