10 दिन में कम किया 8 किलो वजन, परेशान हुई एक्ट्रेस, बयां किया दर्द, बोली- आप लोग मत करना...

18 July 2025

Credit: Instagram @malavikamohanan_

एक्ट्रेस मालविका मोहनन आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में मालविका ने बताया कि वो 2 हफ्तों में 8 किलो वजन कम कर चुकी हैं.

मालविका की अजीब डायट

Credit: Instagram @malavikamohanan_

और ये फेज उनके लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि एक रोल को पर्दे पर अदा करने के लिए वो बहुत कम खाना खा रही थीं. काफी पतली भी हो गई थीं.

Credit: Instagram @malavikamohanan_

लेकिन ऐसा करना सबके लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए जो डायट एक्ट्रेस बताने वाली हैं, वो घर पर फॉलो करने की कोशिश न करें. 

Credit: Instagram @malavikamohanan_

मालविका ने कहा- मैं एक रोल के लिए मुझे बॉडी से फैट पर्सेंटेज काफी कम करना था. मैं बहुत ही लो कार्ब डायट पर चली गई थी. 

Credit: Instagram @malavikamohanan_

फिल्म में स्टंट सीन्स मैं करने वाली थी तो उसके लिए मैं जो खा रही थी, उससे ज्यादा एनर्जी मैं किरदार को निभाने में लगा रही थी. तीन टाइम के खाने में मेरे पोर्शन्स बहुत छोटे-छोटे होते थे.

Credit: Instagram @malavikamohanan_

क्रैश डायट मैंने फॉलो की थी. डायरेक्टर चाहते थे कि मैं फिल्म के रोल में काफी ज्यादा पतली दिखूं. 2 हफ्तों में मैंने 8 किलो वजन कम किया था. 

Credit: Instagram @malavikamohanan_

ये मेरे लिए करना बहुत मुश्किल था. मैं पूरे दिन में सिर्फ एक एग व्हाइट खा रही थी और एक सेब. उसके अलावा कुछ नहीं खा रही थी.

Credit: Instagram @malavikamohanan_

पर मैं किसी को भी ये सलाह नहीं दूंगी कि वो ये डायट करेंं. क्योंकि हम एक्टर्स कई बार एक रोल को करने के लिए इस तरह की डायट लेते हैं, जो कि सही नहीं. 

Credit: Instagram @malavikamohanan_