21 April
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मालविका मोहनन अपनी बेबाक राय रखने में संकोच नहीं करतीं. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
मायानगरी मुंबई को महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर माना जाता है. लेकिन मालविका को ऐसा नहीं लगता.
Hauterrfly संग बातचीत में उन्होंने बताया आज उनके पास खुद की गाड़ी है, ड्राइवर है. लेकिन जब वो कॉलेज में जाती थीं. तब लोकल ट्रेन, बस से ट्रैवल करती थीं.
उन दिनों वो मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं. मालविका ने अपने साथ हुए छेड़छाड़ के वाकये का जिक्र किया.
वो कहती हैं- मैं लोकल ट्रेन में अपनी दो करीबी दोस्तों के साथ थी. रात के 9.30 बजे थे. हम फर्स्ट क्लास वुमन कंपार्टमेंट में थे.
ट्रेन ज्यादातर खाली थी. बस हम तीन ही थे. हम खिड़की के पास बैठे थे. बातें कर रहे थे. तभी एक आदमी आया, हमारे सामने आकर बोला- एक चुम्मा देगी क्या?
उसकी ये बात सुनकर हम तीनों फ्रीज हो गए थे. हम टीनएजर थे. उस उम्र में आपको पता नहीं होता कैसा रिस्पॉन्स देना है.
क्या होता अगर उस शख्स ने हमारे कंपार्टमेंट में एंट्री कर ली होती? हम लोग क्या करते? हम तीन यंग लड़कियां उस कंपार्टमेंट में थी, ये इंसीडेंट बहुत अजीब था.
वर्कफ्रंट पर, मालविका की अगली रिलीज फिल्म द राजा साहब है. इसमें उनके अपोजिट प्रभास होंगे. वो थंगालान, युद्ध्रा जैसी मूवीज कर चुकी हैं.