'एक्ट्रेस के इस बॉडी पार्ट से ऑब्सेस्ड है साउथ इंडस्ट्री, जूम करके देखते हैं फोटोज'

21 APR 2025

Credit: Instagram

थंगालान, युद्ध्रा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने हाल ही में बताया कि लोग उनके शरीर को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते हैं. 

मालविका हुईं बॉडीशेम

उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्मों में नाभि पर फोकस करना एक आम बात है, और वहां ज्यादातर लोगों को बहुत दुबली लड़कियों की बजाय थोड़ी भरी-पूरी लड़कियां पसंद आती हैं.

Hauterrfly से मालविका ने कहा कि हर फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं के शरीर को लेकर एक अलग सोच होती है. अगर मैं थोड़ा सा वजन बढ़ा लूं और मुंबई में काम के लिए जाऊं... 

तो मेरा मैनेजर कहता है, ‘तुमने थोड़ा वज़न बढ़ा लिया है? वर्कआउट करना बंद कर दिया क्या?’ और वहीं अगर मेरे एब्स दिख रहे हैं और चेन्नई जाऊं, तो लोग कहते हैं, 'अरे, तुम हल्की सी मोटी ज्यादा क्यूट लगती थी.'

मालविका ने आगे कहा कि महिलाओं के शरीर पर इतनी बार कमेंट होता है कि एक समय पर मैं खुद कन्फ्यूज हो गई थी कि क्या मुझे फिट रहना चाहिए या कर्वी दिखना चाहिए? 

लेकिन अब मैं इस मुकाम पर पहुंच गई हूं कि मुझे सिर्फ हेल्दी और फिट रहना है, बस.इसी के साथ मालविका ने साउथ इंडस्ट्री में नेवेल ऑब्सेशन पर भी बात की और खूंब हंसीं.

वो बोलीं- पहले मुझे भी ये चीज बहुत अजीब लगती थी, क्योंकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं. मेरे लिए ये एक नया अनुभव था कि नाभि को लेकर इतनी दीवानगी होती है. 

फिर आप सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेज की तस्वीरें देखते हैं, जहां लोग उनके शरीर को जूम करके देखते हैं. नाभि को लेकर दीवानगी वाकई में एक सच्चाई है.

मालविका 21 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी, तब वो बेहद पतली थी. वो बोलीं कि तब मुझे बहुत गंदी तरह से ट्रोल किया गया था. इसका मुझ पर गहरा असर पड़ा.