5 साल किया डेट, अर्जुन से ब्रेकअप पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी? बोलीं- पछतावा नहीं...

17 Oct 2024

Credit: Malaika Arora

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा हेडलाइन्स में रहती हैं, फिर भले ही वो स्क्रीन से दूर क्यों न हों. कभी अपनी फैशन च्वॉइसेस की वजह से मलाइका सुर्खियों में रहती हैं तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर.

मलाइका ने ब्रेकअप पर की बात

हाल ही में इनके पिता की मौत हो गई. इससे पहले मलाइका, अर्जुन कपूर संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो भी च्वॉइसेस लीं, उसने उनकी लाइफ को शेप करने में मदद की. वो अपनी लाइफ बिना किसी पछतावे के जीना पसंद करती हैं. 

GlobalSpa Magazine संग बातचीत में मलाइका ने कहा- पर्सनली और प्रोफेशनली मैंने जो भी चीजें चुनीं, उन्होंने मेरी जिंदगी को शेप किया है.

"मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जीती हूं. न ही इस तरह जीना पसंद करती हूं. जो भी चीजें हुईं और होंगी, वो मुझे किसी न किसी तरह आगे हेल्प करेंगी, ये मैं मानती हूं."

बता दें कि मलाइका और अर्जुन कपूर का इसी साल ब्रेकअप हुआ है, ऐसी खबरें आई थीं. फैन्स को इसके बारे में तब पता चला, जब मलाइका ने अर्जुन का बर्थडे स्किप किया. 

इसके अलावा अर्जुन को मलाइका ने सोशल मीडिया पर भी विश नहीं किया. जिसके बाद दोनों के अलग होने की खबरें तेज होती नजर आईं. हालांकि, मलाइका ने अर्जुन से ब्रेकअप अभी कन्फर्म नहीं किया है.