28 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

पत्तों से बना मलाइका अरोड़ा की साड़ी का पल्लू, यूजर्स बोले- ये पहनना कैसे है?

मलाइका का सेंशुअस अंदाज

मलाइका जब भी इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर करती हैं तो फैन्स के बीच स्टाइलिंग को लेकर हॉट टॉपिक जरूर बनती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मलाइका ने पत्तों से बनी साड़ी जो पहनी है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हां, आपने सही पढ़ा. दरअसल, मलाइका ने एक ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी ड्रेप की है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस साड़ी का पल्ला कुछ अलग और खास है. ब्लैक एंड व्हाइट फर जैसे दिखने वाले पत्तों को एक अलग ही कपड़े से रेडी किया गया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मलाइका ने जो साड़ी पहनी है, इसका नाम मेटेलिक लीफ कॉर्ड साड़ी है. यह साड़ी मलाइका ने ऑफ शोल्डर ब्लैक शिमरी ब्लाउज के साथ पहनी है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पिंक लिपस्टिक, न्यूड मेकअप, खुले बाल और नो जूलरी लुक मलाइका को और भी ग्लैमरस दिखा रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वैसे मलाइका के अपीलिंग अंदाज को देखकर एक ओर फैन्स इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

तो दूसरी ओर इन्हें लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब यह पत्तों के पल्ले का क्या नया ट्रेंड आ गया है? 

सोर्स- इंस्टाग्राम

'फैशन के मामले में कुछ भी हो रहा है. आपसे ये उम्मीद नहीं थी मलाइका.'

सोर्स- इंस्टाग्राम

जो भी कहो, मलाइका का साड़ी में सेंशुअस अंदाज तो हमें भी पसंद आ रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम