इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर है.
अर्जुन-मलाइका का हुआ ब्रेकअप?
हालांकि, दोनों स्टार्स में से किसी ने भी ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
पर हां इस बीच मलाइक को 'Lets fall apart' स्लोगन वाली टी-शर्ट में स्पॉट किया गया था. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इनके रिश्ते में कुछ गड़बड़ है.
वहीं अब मलाइका ने अर्जुन की बहनों और पिता को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.
बॉलीवुड डीवा ने सोशल मीडिया से जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपूर और अर्जुन के पिता बोनी कपूर को अपने फॉलोअर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है.
कुछ वक्त से अर्जुन-कुशा के अफयेर की चर्चा हो रही थी. पर कुशा ने क्लीयर कर दिया कि वो और अर्जुन रिलेशन में नहीं हैं.
मलाइका इंस्टाग्राम पर कुशा कपिला को भी फॉलो नहीं कर रही हैं.
बीते दिनों अर्जुन वेकेशन पर अकेले फन करते हुए देखे गए थे. वहीं मलाइका भी एपी ढिल्लों के इवेंट में अकेली पहुंची थीं.
मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हुआ है या नहीं, इसका सच तो वही बता सकते हैं. पर इनके फैंस दुआ कर रहे हैं कि कपल साथ में खुश रहे.