'दीदी डर गई...', अचानक स्टॉल पलटने से चौंकीं मलाइका, हुईं ट्रोल 

10 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा जहां भी जाती हैं, पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए पीछा करते जरूर करते पाए जाते हैं. 

ट्रोल्स का शिकार मलाइका

अक्सर ही मलाइका की कोई ना कोई बात कैमरे पर रिकॉर्ड होती है, और वो ट्रोल्स का शिकार हो जाती हैं. 

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. मलाइका मुंबई की भारी बारिश से खुद को बचाती हुईं कार की तरफ जा रही थीं. 

लेकिन तभी पैपराजी की अफरा-तफरी से फूटपाथ पर रखा किसी का स्टॉल गिर जाता है, जिससे मलाइका डर जाती हैं.

मलाइका मुड़ के देखती हैं और मुंह बनाते हुए अपनी गाड़ी में जाकर बैठ जाती हैं.

ये मोमेंट ट्रोल्स से कहां बचने वाला था. यूजर्स ने एक्ट्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा- दीदी डर गई...दीदी डर गई. 

वहीं कई यूजर्स ने मलाइका को ये कहकर ट्रोल किया कि- 17 साल की नहीं जो ऐसे बिहेव कर रही हो. अर्जुन गिरा क्या?

लेकिन कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल होते देख सपोर्ट भी किया और कहा- ये क्या तरीका है, अचानक हुई किसी भी चीज से कोई भी डर सकता है.

मलाइका ने हाल ही में 'मूविंग इन विद मलाइका' शो से ओटीटी पर डेब्यू किया था. फिलहाल वो कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.