arjun malaika 1

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

26 जून 2023

में

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका का डांस, ट्रोल्स बोले- बॉयफ्रेंड को भूल गईं?

malai

अर्जुन कपूर के बर्थडे पार्टी की काफी झलकियां सामने आईं, जिसमें उनके सेलेब दोस्तों में हुई मस्ती साफ नजर आ रही है.

अर्जुन की बर्थडे पार्टी

ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां अर्जुन की लेडीलव मलाइका शानदार मूव्स करती दिख रही हैं. 

SaveInsta.App - 3133422128091472839_181436401

SaveInsta.App - 3133422128091472839_181436401

WhatsApp Image 2023-06-26 at 12.15.52 AM

26 जून को अर्जून कपूर अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 25 जून की रात उन्होंने प्री-बर्थडे पार्टी की.

WhatsApp Image 2023-06-25 at 11.02.46 PM

इस पार्टी में अर्जुन की बहनें अंशुला और खुशी कपूर के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं.

WhatsApp Image 2023-06-25 at 11.02.52 PM

मलाइका ने पार्टी में रेड एंड व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. इस पर दिल शेप का डिजाइन बना हुआ था. 

इस लुक को उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ मैच किया था. खुले बालों को लहराती मलाइका अपनी धुन में मग्न थीं. 

malai

वीडियो में मलाइका एक दोस्त के साथ अपने ही गाने छईया छईयां पर ठुमके लगाते दिख रही हैं. ये देख यूजर्स को जैसे मौका मिल गया. 

malaika

एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया. एक ने लिखा- दो ही तो गाने हैं मुन्नी बदनाम, छईयां छईयां इसी पर डांस करती रहेंगी.

malaika2

दूसरे ने कहा- ये जिसके साथ डांस कर रही हैं, वो सस्ता अर्जुन कपूर लग रहा है. एक और ने लिखा- भूल गई बॉयफ्रेंड को...