5 MAR 2024
Credit: Instagram
मलाइका वेजिटेरियन हैं या नॉन-वेजिटेरियन? सोशल मीडिया पर ये बहस काफी दिनों छिड़ी हुई है. हर कोई इस बारे में जानना चाह रहा है.
लेकिन मलाइका ने अब इसे क्लियर करने की कोशिश की है. हालांकि इस चक्कर में वो फिर से जमकर ट्रोल हो गईं. खुद अरशद और फराह ने इस बात पर चुटकी ली.
फराह ने 'झलक' के सेट की आखिरी वीडियो पोस्ट की, जहां मलाइका अपने वेजिटेरियन खाने की झलक दिखाती दिखीं. एक्ट्रेस ने जोर देते हुए कहा कि ये सारा खाना वेज है, जो मेरे घर से आया है.
इस पर फराह बोलीं कि इन्होंने रूम बदल लिया है. वहीं अरशद बोले कि तुम तो पांच साल पहले वेजिटेरियन बनी थी ना. वैसे तो दोनों ने ये बात मलाइका के सपोर्ट में कहा था लेकिन दांव उल्टा पड़ गया.
दरअसल मलाइका पिछले दिनों शेयर हुईं वीडियोज में चिकन-मटन खाती दिखीं थी, जबकि वो खुद को वीगन बताती हैं. उन्होंने कई इंटरव्यूज अपनी वेजिटेरियन डाइट का जिक्र किया है.
ये बात यूजर्स को भी जरूर नोटिस हुई थी. हर किसी ने कमेंट कर उनके फूड चॉइस पर सवाल उठाए थे. यूजर्स ने मलाइका को फेक करार दिया था.
हालांकि मलाइका ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन इस पर भी वो ट्रोल ही हो रही हैं. यूजर्स लिख रहे हैं- पुरानी गलती को कवर अप करने की अच्छी कोशिश है.हमें बिरयानी याद है.
वहीं कई यूजर्स ने लिखा- इतनी ट्रोलिंग के बाद शो खत्म होने के टाइम इनको याद आया कि वेजिटेरियन बनना है वापस.
अरशद और फराह की बातों पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने लिखा- इन सबने मिलकर बहुत कोशिश की मलाइका को बचाने की पर खुद ही ट्रोल कर बैठे.