टूटी 19 साल की शादी, एक्ट्रेस को 'मतलबी' होने का मिला टैग, लगा घर तोड़ने का आरोप, बोली- मेरा बच्चा...

17 AUG 2025

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की 1998 में लव मैरिज हुई थी, लेकिन 2017 में इनका तलाक हो गया था. इनका एक बेटा है अरहान खान.

'सेल्फिश' मलाइका!

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका और अबाज ने शादी के 19 साल बाद तलाक लिया था. इसका दंश हालांकि मलाइका को ज्यादा झेलना पड़ा क्योंकि उन्हें इस रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार माना गया था.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि जब उन्होंने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया, तो लोग बहुत जल्दी उनके खिलाफ हो गए. उन्हें सेल्फिश तक कहने लगे थे.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका बोलीं- लोग समझते हैं कि खुद को पहले रखना गलत है. सब कहते हैं कि पहले बच्चे को प्रायोरिटी दो, या परिवार को. लेकिन खुद को पहले रखने में क्या गलत है?

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

एक मशहूर कहावत है- आपको सबसे पहले खुद से प्यार करना चाहिए, तभी आप दूसरों को प्यार बांट सकते हैं. उस समय मुझे लगा कि मुझे खुद खुश रहना जरूरी है.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

दूसरों को खुश करने से पहले मेरी अपनी खुशी जरूरी थी. मैं खुश नहीं थी. बहुत लोगों ने मेरी आलोचना की और कहा कि तुम सेल्फिश हो गई हो. ये स्वार्थी फैसला है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

लेकिन जो दूसरों को स्वार्थी लग रहा था, वो मेरे लिए सही था. मैंने वही किया जो मुझे सही लगा. लोगों के लिए ये समझना कठिन था. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

पर उस फैसले ने मुझे बेहतर इंसान बना दिया. अब मैं अपने साथ ज्यादा सहज हूं. मैं ज्यादा खुश हूं. और मेरा बच्चा भी अब पहले से ज्यादा अच्छे और खुशहाल माहौल में है.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

बता दें, मलाइका तलाक के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो प्यार के लिए आज भी ओपन हैं.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial