18 Mar, 2023 Source - Instagram 

अर्जुन कपूर से कब शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा? बताया फ्यूचर प्लान

शादी पर क्या बोलीं मलाइका

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 का शानदार आगाज हुआ. शनिवार को हुए इवेंट में बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की. यहां मलाइका ने अपनी लाइफ और करियर को लेकर खुलकर बोला.


एक्ट्रेस ने बताया कि अरबाज खान से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए. इसके अलावा वो अर्जुन कपूर से कब शादी करने वाली हैं.


मलाइका का कहना है कि अरबाज से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी में अर्जुन कपूर ने प्यार के रंग भर दिए हैं. अर्जुन उनकी जिंदगी में खुशी लेकर आए हैं. 


मलाइका कहती हैं कि हमारे बीच उम्र का फासला है, लेकिन हमें एक-दूसरे के साथ रहना पसंद है. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और खुश नहीं हैं, तो ऐसे रिलेशनशिप का कोई फायदा नहीं है. 


बेहतर है कि आप किसी ऐसे शख्स के साथ रहें, जिसके पास होने से आपको खुशी होती है. मैं लकी हूं कि मैं अर्जुन के साथ रिलेशनशिप में हूं. 


मलाइका से पूछा गया कि वो और अर्जुन कपूर शादी कब कर रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि फिलहाल हम अपने रिलेशनशिप को एंजॉय कर रहे हैं. 


शादी कब, कहां और कैसे होगी, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. मलाइका कहती हैं, अभी हम जिंदगी से प्यार कर रहे हैं. हम अपने प्री-हनीमून पीरियड पर हैं. वक्त आने पर सारी चीजें खुद हो जाएंगी. 


मलाइका ने ये भी कहा कि अगर लोगों को मैं और मेरा रिलेशनशिप गलत लगता है, तो ये उनकी गलती है. मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 


मलाइका अरोड़ा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इवेंट में उन्होंने जिस बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया, उसके लिए उनकी तारीफ बनती है.