18 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में 49 की मलाइका का ग्लैम लुक वायरल, यूजर्स बोले- फायर
मलाइका का ग्लैम लुक
मलाइका अरोड़ा 49 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और फैशन सेंस से फैंस का दिल खुश करने में पीछे नहीं रहतीं.
मलाइका को मुंबई में एक एड शूट के सेट पर देखा गया. यहां उन्होंने काफी खूबसूरत व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी.
इस हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस में मलाइका काफी स्टाइलिश लग रही थीं. ऐसे में उनके ऊपर फैंस दिल हार बैठे हैं.
शूट के दौरान मलाइका अरोड़ा ने एक और अवतार को अपनाया, जिसके चर्चे यूजर्स के बीच हो रहे हैं.
व्हाइट ड्रेस के बाद मलाइका अरोड़ा ब्लू पैंट-सूट पहने दिखीं. उन्होंने इसके साथ ब्रालेट पहनी थी.
उनके इस लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. हर तरफ एक्ट्रेस की फिटनेस और खूबसूरती की तारीफ हो रही है.
मलाइका अरोड़ा के फोटोज को देख कई फैंस उन्हें फायर, ब्यूटीफुल और स्टनिंग बता रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा को अक्सर योग और एक्ससरसाइज करने के लिए जिम जाते और योगा स्टूडियो देखा जाता है.
मलाइका का फैशन स्टाइल भी फैंस के बीच फेमस है. उन्हें अक्सर एक से बढ़कर एक लुक्स में देखा जाता है.
ये भी देखें
काजोल-पृथ्वीराज संग काम करने में घबराए थे इब्राहिम, सेट पर पहले दिन हुआ ये हाल
इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मेरा पहला ब्रेक...
हानिया आमिर, माहिरा समेत इन स्टार्स का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड, भारत में नहीं दिख रही पोस्ट
सिगरेट बेची-फर्नीचर की दुकान पर किया काम, स्ट्रगल करके बना एक्टर, बोला- मेरी जर्नी...