मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी के चर्चे अक्सर ही होते हैं. दोनों को साथ में एक अवॉर्ड शो में देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस बैकलेस ड्रेस पहने नजर आईं.
इस इवेंट में मलाइका ब्लैक बैकलेस गाउन पहने पहुंची थीं. बालों को लो पोनीटेल में बांधे और उसे डायमंड से सजाए एक्ट्रेस काफी अच्छी लगीं.
वहीं बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पर्पल कलर के पैंटसूट और ब्लैक टी-शर्ट पहने पहुंचे थे. आंखों पर चश्मा लगाए उनका स्वैग देखने लायक था.
इवेंट से सामने आए वीडियो में मलाइका को अपनी सांस रोककर कैमरा के लिए पोज करते देखा जा सकता है. इसी बात का मजाक ट्रोल्स उड़ा रहे हैं.
यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं, 'सांस तो ले लो.' 'सांस क्यों रोकी है.' इसके अलावा कुछ ने लिखा, 'ये पेट क्यों दबा रहीं?' 'दोनों फ्लॉप हैं बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड.'
मलाइका और अर्जुन के फैंस को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. फैंस दोनों को पावर कपल बता रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस की ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपनी शादी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो अभी अपने प्री-हनीमून पीरियड में हैं.
मलाइका के मुताबिक, अर्जुन कपूर उनसे उम्र में छोटे हैं और यही चीज उन्हें भी यंग महसूस करवाती है.
मलाइका ने ये भी कहा था कि अर्जुन उनकी जिंदगी में खुशी लेकर आए हैं. वो इस रिश्ते में बेहद खुश हैं.