27 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एफरो लुक में मलाइका, 49 की उम्र में भी जलवा बरकरार

मलाइका अरोड़ा 49 की उम्र में भी किसी डीवा से कम नहीं हैं. 

मलाइका हर दिन अपने स्टाइल से लोगों के दिलों पर कहर ढाती हैं. 

एक्ट्रेस का फैशन सेन्स भी गजब का है, अक्सर ही उनके किलर लुक के चर्चे होते रहते हैं.

इस बार मलाइका एक अलग ही अंदाज में नजर आईं. उनका मेकअप भी पहले से अलग नजर आया. 

एफरो लुक में मलाइका ने स्टोरी पोस्ट की, जहां वो फ्रिल वाली ड्रेस में स्पिन करती दिखीं. 

इस मिडी ड्रेस के साथ मलाइका ने फीदर वाली कैप पहनी हुई थी. 

मलाइका इस कैप से इतनी ऑब्सेस्ड नजर आईं कि हर जगह उसे ही पहने घूमती दिखीं. 

मलाइका ने इस फीदर कैप के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और कैप्शन लिखा- कैजुअली बीतता मेरा दिन

मलाइका के इस लुक को फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा-आप जो भी पहनो अच्छी ही लगती हो.