फोटो सोर्स: योगेन शाह
21 जनवरी 2023
व्हाइट हुडी-स्लीपर में नजर आईं मलाइका, नो-मेकअप लुक वायरल
मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान खान को मुंबई के बांद्रा में घूमते देखा गया.
मलाइका का नो-मेकअप लुक वायरल
मलाइका अक्सर ही बेटे अरहान के साथ समय बिताती नजर आती हैं.
49 साल की मलाइका अरोड़ा को व्हाइट प्रिंटेड हुडी और मैचिंग शॉर्ट्स में देखा गया.
मलाइका अरोड़ा को हुडी से अपने सिर को ढके देखा गया. पैरों में उन्होंने स्लीपर पहने थे.
अरहान खान की बात करें तो वो पर्पल पायजामा और ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट में थे.
अरहान अपने और मलाइका के डॉग कैस्पर को वॉक भी करवा रहे थे.
Heading 2
मलाइका को अक्सर ही ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में देखा जाता है. ऐसे में उनका नो-मेकअप लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है.
Heading 2
मलाइका अरोड़ा को अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता है.
एक्ट्रेस योग और पिलाटे से अपने आप को फिट एंड फाइन रखती हैं.
Heading 2
ये भी देखें
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही