फ्लोरल ड्रेस में मलाइका ग्लैम लुक वायरल
मलाइका अरोड़ा एक बार फिर ग्लैमरस लुक में नजर आईं.
फ्लोरल फ्रॉक पहने मलाइका दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखीं.
मलाइका 48 साल की हैं, लेकिन उनकी चमक में बिल्कुल कमी नहीं आई है.
मलाइका ऑफ व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं.
स्ट्रैपी नेक और बैकलेस ड्रेस के साथ मलाइका ने ब्राउन हैंड बैग कैरी किया.
शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस के साथ मलाइका ने व्हाइट स्नीकर और ब्लैक शेड्स टीमअप किया.
इस पूरे लुक में मलाइका चिक और स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद कैजुअल भी लगीं.
मलाइका की इन फोटोज को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया.
मानना पड़ेगा, मलाइका का अंदाज है ही ऐसा कि जब भी देखो नया ही लगता है.