26 Jan 2024
फोटो- योगेन शाह
रवीना टंडन, अरबाज खान संग अच्छी दोस्ती शेयर करती हैं. हाल ही में जब अरबाज ने दूसरा निकाह किया तो रवीना अपनी बेटी राशा संग पहुंची थीं.
मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान भी इसमें शामिल हुए थे. इस दिन के बाद राशा और अरहान के बीच की दोस्ती और गहरी होती नजर आई.
दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट होते देखा है. हाल ही में राशा और अरहान डेट नाइट पर जाते नजर आए.
पैपराजी ने जब दोनों को स्पॉट किया तो राशा थोड़ा शर्माती दिखीं. फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
एक फैन ने लिखा- दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है. एक और फैन ने पूछा- क्या दोनों स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं?
एक और फैन ने कहा- राशा और अरहान की जोड़ी बेस्ट नजर आ रही है. दोनों डेट कर रहे हैं क्या?
बता दें कि रवीना और अरबाज जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. अक्सर ही बी-टाउन के स्टार किड्स को साथ जब-जब स्पॉट किया जाता है दोनों फैन्स उनके रिश्ते को नाम देने की कोशिश करते हैं.