08 March, 2022

मैं चाहे जैसे कपड़े पहनूं, लोगों को क्या : मलाइका


मलाइका अरोड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

Pic credit: malaikaaroraofficial


कई बार मलाइका अपनी आउटफिट चॉइस के लिए ट्रोल भी होती हैं.

Pic credit: malaikaaroraofficial


इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और इसके साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.

Pic credit: malaikaaroraofficial


मलाइका ने कहा था, "महिला हमेशा अपनी स्कर्ट की लंबाई और नेकलाइन की गहराई की वजह से जज की जाती है".

Pic credit: malaikaaroraofficial


उन्होंने कहा कि मैं अपनी ज़िंदगी ये परवाह करके नहीं जीती कि लोग मेरी हेमलाइन और नेकलाइन को लेकर क्या कह रहे हैं. 

Pic credit: malaikaaroraofficial


 मलाइका आगे कहती हैं कि ड्रेसिंग बहुत ही पर्सनल चॉइस है. किसी को कुछ ठीक लगेगा और मुझे कुछ और. 

Pic credit: malaikaaroraofficial


उन्होने कहा कि ये मेरी चॉइस है और किसी को मुझे कुछ भी कहने का हक़ नहीं है. 

Pic credit: malaikaaroraofficial


बता दें कि मलाइका ने बॉलीवुड में एक्ट्रेस से ज्यादा एक डांसर के तौर पर जगह बनाई है. 

Pic credit: malaikaaroraofficial


वह छैया छैया, माही वे, काल धमाल और मुन्नी बदनाम हुई जैसे आइटम नंबर्स पर थिरककर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Pic credit: malaikaaroraofficial
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More