मलाइका अरोड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
कई बार मलाइका अपनी आउटफिट चॉइस के लिए ट्रोल भी होती हैं.
इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और इसके साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.
मलाइका ने कहा था, "महिला हमेशा अपनी स्कर्ट की लंबाई और नेकलाइन की गहराई की वजह से जज की जाती है".
उन्होंने कहा कि मैं अपनी ज़िंदगी ये परवाह करके नहीं जीती कि लोग मेरी हेमलाइन और नेकलाइन को लेकर क्या कह रहे हैं.
मलाइका आगे कहती हैं कि ड्रेसिंग बहुत ही पर्सनल चॉइस है. किसी को कुछ ठीक लगेगा और मुझे कुछ और.
उन्होने कहा कि ये मेरी चॉइस है और किसी को मुझे कुछ भी कहने का हक़ नहीं है.
बता दें कि मलाइका ने बॉलीवुड में एक्ट्रेस से ज्यादा एक डांसर के तौर पर जगह बनाई है.
वह छैया छैया, माही वे, काल धमाल और मुन्नी बदनाम हुई जैसे आइटम नंबर्स पर थिरककर अपनी पहचान बना चुकी हैं.