मलाइका अरोड़ा का सिजलिंग फोटोशूट 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: malaikaaroraofficial
18th September 2021


 मलाइका ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. 

 मलाइका मैटालिक फ्यूशिया कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं.


इस आउटफिट से मलाइका के स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लग गए.

स्टेटमेंट स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन ने मलाइका के लुक को खासतौर से हाईलाइट किया है.



लुक को कंप्लीट करते हुए मलाइका ने गोल्ड स्टेटमेंट नेकपीस, वेवी हेयरडो, ब्लैक फर बैग कैरी किया.


स्मोकी आई मेकअप-न्यूड लिपस्टिक में मलाइका बला की खूबसूरत लग रही हैं. 


 मलाइका अपने स्टाइल और फिटनेस से फैंस को इंस्पायर करती हैं.

वर्कफ्रंट पर मलाइका अरोड़ा को पिछली बार सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 में देखा गया था. 


वे डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करते भी नजर आई थीं. 

मलाइका ने कुकिंग शो स्टार वर्सेज फूड में भी पार्टिसिपेट किया है. 


मलाइका  अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं. वे हेल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं.

This is a paragraph (p)

This is a paragraph (p)

This is a paragraph (p)

This is a paragraph (p)

This is a paragraph (p)

मलाइका का हर लुक काफी वायरल होता है. उनके एयरपोर्ट, जिम और ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को काफी पसंद आते हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...