30 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मलाइका ने दिखाए लटके-झटके, जल्द आएगा गाना, फैन्स ने पूछा- खाती क्या हो?

मलाइका का सिजलिंग अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को अपने जबरदस्त फैशन सेंस और सिजलिंग डांस मूव्स के लिए जाना जाता है.

जल्द ही मलाइका, सिंगर गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. दोनों 'तेरा की ख्याल' नाम के गाने में काम कर रहे हैं.

इस गाने का BTS वीडियो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा को लटके-झटके दिखाते और गुरु संग रोमांस करते देखा जा सकता है.

मलाइका इस वीडियो में ब्लैक कलर के कटआउट बॉडीसूट को पहने हैं. हाई हील्स बूट्स में वो कैमरा संग खेलती नजर आ रही हैं.

वहीं गुरु रंधावा स्वैग दिखा रहे हैं. मलाइका के अंदाज को देख फैंस काफी इम्प्रेस हो गए हैं. उनके डांस मूव्स के साथ लुक की भी काफी तारीफ हो रही है.

यूजर्स मलाइका से कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर वो क्या खाती हैं. वहीं कुछ उनके डांस और सिजलिंग अंदाज को देख अपना दिल हार बैठे हैं.

डांस और फैशन सीन्स के अलावा मलाइका फैंस को फिटनेस गोल्स भी दे रही हैं. अक्सर ही मलाइका अपनी योग करते हुए फोटो शेयर करती हैं.

मलाइका अरोड़ा, एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में बताया था कि अपने रिश्ते में वह बेहद खुश हैं.

मलाइका ने कहा था कि अर्जुन उनसे उम्र में छोटे हैं, इससे उन्हें भी यंग महसूस होता है. वो अपनी अपने प्री हनीमून पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं.