3 Jan, 2023

49 साल की मलाइका का कहर, 60 तस्वीरों में देखें मोस्ट ग्लैमरस लुक

मलाइका अरोड़ा की सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें एकसाथ देखने को मिले तो क्या कमाल की बात होगी. 

मलाइका ने 60 तस्वीरों को क्लब कर एक वीडियो बनाया है. इसमें एक्ट्रेस की स्टनिंग फोटोज की भरमार है.

मोनोकनी से लेकर बिकिनी लुक्स में मलाइका कहर ढा रही हैं. अर्जुन कपूर संग भी उनकी फोटोज हैं.

मलाइका ने 2022 की अपनी इन खूबसूरत मेमोरी को 60 तस्वीरों में समेटा है. वे हर फ्रेम में कमाल लगी हैं.

मलाइका की इन फोटोज में उनके परिवार, दोस्त और बॉयफ्रेंड सबकी झलक दिखती है. 

मलाइका की खूबसूरती को फ्लॉन्ट करता ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.

फैंस मलाइका की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है एक्ट्रेस कहीं से 49 साल की नहीं लगती हैं.

मलाइका के लिए एज बस एक नंबर है. उनकी फिटनेस, चेहरे का ग्लो बताता है इस उम्र में भी वे कितनी स्टनिंग हैं.

वीडियो देखकर यूजर ने लिखा- मलाइका हर साल जवां हो रही हैं. फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.