लाखों के गाउन में छाईं मलाइका, लोग बोले- 49 में कैसे 23 साल की दिखती हो?
OMG... मलाइका अरोड़ा के कातिलाना लुक्स को देख हर कोई यही कहेगा. अवॉर्ड शो में मलाइका ने कहर बरपाया.
मलाइका ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में स्टनिंग लगीं. इसे Rachel Gilbert ने डिजाइन किया.
मलाइका अरोड़ा के इस गाउन की कीमत 3 लाख बताई जा रही है.
एक्ट्रेस ने गाउन को ग्लोइंग मेकअप, बोल्ड रेड लिपस्टिक, व्हाइट-ब्लैक विंग्ड आईलाइनर के साथ परफेक्ट बनाया.
मलाइका इस गाउन में जितनी स्टनिंग लगीं. उतने ही किलर उनके पोज थे.
गाउन में मलाइका हैड टू टो गॉर्जियस लगीं. मानों उनकी उम्र समय के साथ कम होती जा रही है.
यूजर ने लिखा- ये ऐज हैक हमको भी बता दो. मतलब 49 की उम्र में 23 के कैसे दिखते हैं?
यूजर्स ने मलाइका से उनकी फिटनेस और ब्यूटी का राज पूछा है. उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.
मलाइका इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.