4 May 2024
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की स्टाइलिश और सुपरफिट सेलेब्स में से एक हैं. बीती रात उन्होंने एक फैशन शो के लिये रैंप वॉक किया.
डीपनेक ऑफ व्हाइट लहंगे में रैंप वॉक करके उन्होंने लोगों के होश उड़ा दिये. उनकी अदाएं देखकर किसी के लिये भी यकीन करना मुश्किल है कि वो 50 की उम्र पार करने जा रही हैं.
रैंप वॉक करते हुए उन्होंने सिंगर राघव सच्चर के साथ डांस भी किया. भरी महफिल में जिस तरह मलाइका ने सिंगर के साथ कमर मटकाई, वो फैंस के लिये बड़ी ट्रीट जैसी थी.
रैंप वॉक करने के बाद घर जाते हुए उनका सामना पैपराजी से हुआ. हर किसी में उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लगी थी.
मलाइका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब बिल्डिंग तक आओगे क्या?
बॉलीवुड डीवा का ये टशन उनके फैन्स को भा गया. एक फैन ने कहा कि इनके जैसा कोई नहीं. दूसरे ने लिखा कि ब्यूटी सीक्रेट शेयर कर दीजिये.
वहीं किसी ने कहा कि ब्यूटी विद ब्रेन. कुछ फैन्स कमेंट में हार्ट और फायर इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.