18 April 2024
Credit: Instagram
पॉडकास्ट डंब बिरयानी के सेकंड एपिसोड में मलाइका ने कई खुलासे किए. उन्होंने बेटे से लव और रिलेशनशिप्स पर बात की.
मलाइका के मुताबिक उनकी प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी. अरहान ने मां से पूछा- क्या मैं प्लान्ड बच्चा था? मलाइका ने कहा- नहीं, ये बस हो गया.
मां की बात सुनकर अरहान चौंकते हैं. तब मलाइका ने कहा- ऐसा नहीं था कि मैंने सोचा हो इस उम्र में इस दिन मैं बेबी प्लान करूंगी.
जब ये होना था हो गया. ये बहुत सिंपल है. मां की बातों पर रिएक्ट करते हुए अरहान बोले- तो बस एक दिन मैं किक करने लगा.
मलाइका ने बताया ऐसा ही हुआ था. मालूम हो, अरहान 22 साल के हैं. 1998 में मलाइका की अरबाज खान से शादी हुई थी.
शादी के बाद जल्दी ही उनका बेटा भी हो गया था. दोनों अरहान से बेशुमार प्यार करते हैं. अरहान भी पेरेंट्स के काफी करीब हैं.
अब मलाइका और अरबाज साथ नहीं हैं. 2017 में उनका तलाक हो गया था. रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों बेटे की खातिर अच्छा बॉन्ड बनाए हुए हैं.
अरहान अपने पेरेंट्स के मूवऑन करने को लेकर कंफर्टेबल हैं. पिता अरबाज की दूसरी शादी उन्होंने अटेंड की थी. वो शूरा संग अच्छा रिलेशन रखते हैं.
अरहान की बात करें तो उनका पॉडकास्ट स्ट्रीम होते ही लाइमलाइट में आ गया है. फैंस को अरहान का दोस्तों, पेरेंट्स संग बॉन्ड पसंद आया है.