डिलीवरी के 2 महीने बाद काम पर लौटी थीं मलाइका, प्रेग्नेंसी जर्नी पर कही थी ये बात

19 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी एक वक्त पर काफी फेमस हुआ करती थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम अरहान खान है.

मलाइका ने किया काम

मलाइका अरोड़ा ने कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि बेटे की डिलीवरी के दो महीने बाद ही वो काम पर लौट गई थीं.

मलाइका ने बताया था, 'मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने काम किया. सात या आठ महीने मैं शूटिंग कर रही थी. उन दिनों मैं MTV पर थी, मैं वीजे थी.'

'तो मैं ट्रैवल करने और शूटिंग में बहुत बिजी थी. फुल ऑन शोज मैंने किए थे, पूरे भरे पेट के साथ. डिलीवरी के दो महीने बाद फिर से मैंने काम करना शुरू कर दिया था.' 

इससे पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान लोगों ने उन्हें कहा था कि उनका करियर इसकी वजह से खत्म हो जाएगा.

मदरहुड अपनाने को लेकर उन्होंने कहा था, 'मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया. जब अरहान पैदा हुआ था मैंने वादा किया कि मैं उसे दुनिया दूंगी. मैंने खुद को भी वादा किया कि अपनी पहचान नहीं खोऊंगी.'

हाल ही में मलाइका अरोड़ा और उनका बेटा अरहान खान बिजनेस पार्टनर बने हैं. दोनों ने मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोला है. इसके लिए उन्हें ढेरों बधाइयां भी मिलीं.