28 March 2022

SRK के सिक्स पैक एब्स देख मलाइका बोलीं-उफ्फ!

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Credit: iamsrk instagram 

फिल्म में शाहरुख का लुक सामने आ चुका है. उनके एब्स देखकर हर कोई हैरान है.

Credit: iamsrk instagram 

56 साल के शाहरुख खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. 

Credit: iamsrk instagram 

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने भी अपने पिता के फिटनेस की जमकर तारीफ की. 

Credit: suhanakhan2 instagram

फैंस के अलावा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी एसआरके के इस लुक की दीवानी हो चुकी हैं. 

Credit: malaikaaroraofficial instagram

शाहरुख की इस तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'उफ्फ, इटर्नल फैन गर्ल.'

Credit: malaikaaroraofficial instagram

SRK ने इस फोटो संग लिखा, 'शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे?'

Credit: iamsrk instagram 

शाहरुख 4 साल बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी. 

Credit: iamsrk instagram 

पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. 

Credit: thejohnabraham instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More