मलाइका अरोड़ा फिल्मी पर्दे से भले ही गायब हों, पर इवेंट्स, रियलिटी शोज और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखती हैं.
इनका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खुद का शो भी आया था, जिसमें इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अपडेट्स दिए थे.
अब हाल ही में मलाइका, रैंप वॉक करती दिखीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने शिमरी डीप नेक ब्लाउज पहना था.
इसके साथ नियॉन पिंक शरारा कैरी किया था. ऊपर से खूबसूरत एमब्रॉयड्री जैकेट कैरी की थी.
न्यूड मेकअप, खुले बाल और बिना जूलरी के अपना लुक कम्प्लीट किया था.
इस दौरान मलाइका जब रैंप वॉक करके बाहर होटल की लॉबी में आईं तो उन्हें लोगों ने घेर लिया.
सभी मलाइका के साथ सेल्फी लेने की होड़ में थे. एक्ट्रेस ने भी मुस्कुराते हुए सबसे साथ फोटो क्लिक कराई.
चेहरे पर स्माइल, पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ मलाइका ने सभी को फोटो क्लिक कराने के लिए एंटरटेन किया.
जबकि, मलाइका का बॉडीगार्ड किसी को उनके पास नहीं आने दे रहा था. पर एक्ट्रेस उन्हें ऐसा करने से कहीं न कहीं रोक रही थीं.