पिंक गाउन में मलाइका के किलर पोज, बोलीं- 1, 2, चा चा चा
मलाइका अरोड़ा, आप फिट हैं, हेल्दी हैं और बेहद अपीलिंग भी हैं. हम तो आपको यही कहेंगे.
हर बार की तरह इस बार भी मलाइका अरोड़ा ने फैन्स को अपने लुक से 'घायल' कर दिया है.
पिंक थाई हाई स्लिट गाउन में मलाइका बला की खूबसूरत जो लग रही हैं.
ऑफ शोल्डर यह गाउन लेदर का बना लगता है.
गोल्डन वर्क इसपर हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने हाई हील्स और न्यूड मेकअप के साथ नो जुलरी लुक कैरी किया है.
बालों को बन में बांधा हुआ है, फ्रंट से फ्लिक्स निकली नजर आ रही हैं.
कहना गलत नहीं होगा कि इस आउटफिट में मलाइका की फिटनेस कमाल की नजर आ रही है.
फैन्स तो मलाइका का यह सिजलिंग लुक देखकर उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
कोई उन्हें 'बॉम्ब' कह रहा है तो कोई 'फैबुलस डीवा' बता रहा है.